आजमगढ़ : अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार को एक वाहन चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार अहिरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव निवासी सईद अहमद की बाइक बीते शनिवार की रात को उसके घर के बाहर से चोरी चली गयी थी। सईद ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस चोरो की तलाश में लगी थी कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अबरसन मोड़ पर बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाइक छोड़ युवक पैदल भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोर के कब्जे से बरामद बाइक सईद की है। गिरफ्तार योगेंद्र राम अहिरौला के बनाखुर्द लहुरावन गांव का निवासी है। पुलिस फरार दूसरे चोर की तलाश में जुट गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment