आजमगढ़। जनपद में कोटेदारों की मनमानी रूकने का नाम नही ले रही। ताजा मामला फूलपुर तहसील के पवई विकास खण्ड समैसा गांव का है जहां के कोटेदार पर आरोप है कि वह ग्रामीणों को खाद्यान वितरण नही कर रहे। सिधारी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को फुलपुर तहसील क्षेत्र के समैसा गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और कोटेदार द्वारा खाद्यान न देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में छबई राम व चन्द्रिका दो कोटेदार है। पूर्व में छबई राम द्वारा विगत 6 महीने का खाद्यान व मिट्टी का तेल, चीनी न बांटने के कारण जिलाधिकारी द्वारा जांच कराई गयी थी और मामला सही पाये जाने पर इस दुकान को चन्द्रिका के यहां अटैच कर दिया गया। आरोप है कि विगत तीन माह से कोटेदार चन्द्रिका भी ग्रामीणों को राशन नही दे रहा है। आरोप है कि वह राशन का उठान कर बेच दे रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई व राशन वितरण की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment