आजमगढ़: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौबीस घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास रविवार की देर शाम ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई। क्षेत्र के पिपरहा दुलियावर ग्राम निवासी रामप्यारे राम (55) पुत्र स्व. हरिलाल परिवार की आजीविका चलाने के लिए पेंटिंग का कार्य करता था। परिवार की शाम वह अपना काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक में विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रामप्यारे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं। जहानागंज प्रतिनिधि के अनुसार जीयनपुर कस्बे में रविवार की रात करीब आठ बजे बाइक की चपेट में आकर घायल हुए अधेड़ ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जहानागंज कस्बे के उत्तर मुहल्ला निवासी लल्लन सेठ (60) पुत्र मंगल परिवार की आजीविका चलाने के लिए जीयनपुर कस्बे में संचालित आटा-चक्की पर काम करता था। रविवार की रात वह अपने किसी बीमार सहयोगी के लिए बाजार में पैदल दवा लेने के लिए निकला था। उसी दौरान वह बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक के चार पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास सोमवार को दिन करीब 11 बजे बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार हरिराम (30) पुत्र रामजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के वक्त वह साइकिल द्वारा जिला मुख्यालय आ रहा था। जिला अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। एक अन्य समाचार के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार के समीप सोमवार को दिन में करीब दस बजे सड़क पार कर रही नीलगाय से टकराकर बाइक सवार राजमंगल (23) पुत्र मंगनू राम घायल हो गया। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के वक्त वह रौनापार थाना क्षेत्र के चांद पट्टी बाजार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कर बाइक से अपने गांव मानपुर थाना बिलरियागंज लौट रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment