.

एटीएम कार्ड हेराफेरी कर बनाए करोड़ों , अब पुलिस के जाल में फसे


आजमगढ़: एटीएम कार्ड बदलकर पूर्वांचल के कई जिलों में लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके अंतरजनपदीय साइबर अपराध गिरोह के दो सक्रिय सदस्य सोमवार को देवगांव कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के निहोरगंज बाजार स्थित एटीएम बूथ के पास से दबोचे गए दोनों सदस्यों के कब्जे से पुलिस ने 21 हजार नकदी विभिन्न बैंकों से जारी 23 एटीएम कार्ड तथा सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी एके साहनी ने बताया कि देवगांव कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह  को मुखबिर से  सूचना मिली कि क्षेत्र के निहोरगंज बाजार स्थित यूबीआई एटीएम बूथ के पास दो साइबर अपराधी मौजूद हैं और अपने शिकार की फिराक में हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताई गई हुलिया के आधार पर दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से मिले भारी मात्रा में एटीएम कार्ड देख पुलिस की आंखों में चमक आ गई। लंबे समय से जिले में लोगों को अपना शिकार बना चुके दोनों अपराधियों के कब्जे से 21 हजार नकदी भी बरामद की गई। पकड़े गए असफाक व आफताब दोनों जौनपुर जिले के चंदवक थानांतर्गत अमरौना गांव के निवासी बताए गए हैं। मीडिया के समक्ष प्रस्तुत दोनों अपराधियों ने कबूल किया कि उनका कार्यक्षेत्र पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, मऊ, इलाहाबाद के साथ ही जिले के बरदह, देवगांव, सिधारी तथा शहर कोतवाली आदि क्षेत्र रहे हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि एटीएम बूथ पर मौजूद लोगों से मदद के बहाने कार्ड बदलकर वे फोन के माध्यम से शिकार बने व्यक्ति से एटीएम कोड पूछकर आनलाइन शॉपिंग और सीधे पैसा निकल  कर लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। अब तक अवैध कमाई के इस पैसे से इन्होने घर , गाड़ियां और अन्य सुविधाओं का लाभ लिया। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment