आजमगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बड़ेसर गांव निवासी विनोद (30) पुत्र फूलचन्द फर्नीचर का काम करता था और काम के सिलसिले में वह अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव के पास एक पिकप ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और विनोद को अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो चकी थी। वही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजरपार गांव निवासी दीलीप (19) पुत्र रामचन्द्र अपनी साइकिल से जीयनुपर किसी कार्य से आ रहा था की तभी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव के पास एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
Blogger Comment
Facebook Comment