जीयनपुर : बिलरियागंज ब्लाक के पलिया गांव के प्राथमिक विद्दालय पर रविवार काे उचित दर विक्रेता दुकान के आवंटन के संम्बन्ध में एडीआे पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। कार्रवाई शुरु हाेने से पूर्व एडीआे पंचायत कमलाकांत राय नें गांव के सदस्यों काे दुकान आवंटन के सम्बन्ध में सदस्यों काे शाशना देश की जानकारी देते हुए सर्व प्रथम साधन सहकारी समिति, परचून के दुकानदारों या मिट्टी तेल के रिटेलर, या युद्ध में मारे गए सैनिक की बिधवा या भूतपूर्व सैनिक के नाम पर विचार किया गया। इन तीनों के उपलब्ध न हाेने पर गांव सभा में स्थायी निवास करने वाले व्यक्तियों के नाम पर विचार किया गया। जिसमें क्रम सह अंजनी सिंह एवं रामवृक्ष का नाम आवंटन हेतु प्रस्तावित हुआ। उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रस्तावित किया कि गुप्त रूप से दाेनाें नामों के समर्थन में हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी लिया जाय।जिसके समर्थन में जितने लाेग हस्ताक्षर बनाएगें गणना के आधार पर आवंटन किया जाएगा। प्रकिया का पालन करते हुए सदस्यों नें समर्थन में हस्ताक्षर व अंगूठा निशान बनाया। सदस्याें के सम्मुख गणना की गई। जिसमें अंजनी सिंह के पक्ष में 275 लाेगाें ने हस्ताक्षर किया ।वही दूसरे रामवृक्ष के पक्ष में 21 सदस्यों ने हस्ताक्षर बनाया। इस प्रकार अंजनी सिंह के पक्ष में उचित दर दुकान आवंटित की गई। इस दाैरान खुली बैठक की विडियो ग्राफी कराई गई ताकि निश्पश्चता बनी रही। इस दाैरान ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह, ग्राम प्रधान अभिनेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मुन्ना पासवान, श्याम देव पासवान, अनारी देवी, राममूरत आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment