आजमगढ़। सगड़ी तहसील के सराय सागर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में लोगों को जागरुक करते हुए सामाजिक मानचित्र के माध्यम से खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया। वहीं नाटक के माध्यम से शुद्ध पानी के लिए जागरूक करने के साथ गांवों में लगे हुए इंडिया मार्का हैंड पम्पों के अलावा अन्य हैण्ड पम्पो की जांच की गई। साथ ही जल श्रोतों की जांच कर प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को फिल्म दिखाकर साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ ब्लाक के सराय सागर मालटारी गांव में उत्तर प्रदेश राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्राम्य विकास द्वारा रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं का सही तरीके से इस्तेमाल की विधि बताई गई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों को जागरूक किया गया कि वह खुले में शौच न करे सहित तमाम जानकारियां दी तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को फिल्म दिखाकर साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता से मानव विकास संभव है। शुद्ध पेयजल व स्वच्छता के बिना हमारा जीवन अधूरा है और स्वच्छता को हर हाल में अपनाने की आवश्यकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment