थानाध्यक्ष रौनापार के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला,जाम समाप्त
लाटघाट/सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना के अंतर्गत लाटघाट बाजार से सटे हुए आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मृत्यु हो गयी । जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32 नहर के पास शुक्रवार की अलसुबह एक छात्र की तेज रफ़्तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखा कि गांव के पास का ही युवक है। इसकी सूचना परिजन सहित पुलिस को दी। मौके पर पर पहुंचे परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस में आपस में सीमा विवाद की बात आने लगी । दो पुलिस चौकी के बीच मामला फंसा रहा। घटना की जानकारी के अनुसार बेनी बरमौली गांव निवासी छात्र परमानंद 18 पुत्र चन्द्रभान लखनऊ से बीटेक में एड्मीसन करा कर लौट रहा था। लाटघाट बाजार में बस से न उतर पाने पर वह 01 कि मी आगे बढ़ गया और आगे जाकर हड़बड़ाहट में उतरा। सुबह 4 बजे के आस पास किसी अज्ञात वाहन का शिकार हो गया की उसी बस का शिकार हो गया यह सप्ष्ट नहीं है । मौके पर पहुंची पुलिस को आजमगढ़ से लाटघाट का टिकट उसके जेब से मिला । जब पुलिस ने पता लगाया तो मृतक बेनीबरमोली गाँव निवासी परमानंद निकला जो अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था उसके पास तीन बहने भी है वह होनहार था अच्छे अंको से परीक्षा पास की थी। उसकी माता ज्ञानमती व बहने रिकी , पिंकी , अर्चना का रो रो कर बुरा हाल था अपने बड़े भाई का साया उठने से जहाँ पूरा परिवार विछिप्त सा हो गया था वहीँ गाँव में खबर फैलते ही गम का माहौल हो गया । सुबह सूचना पाकर मौके पर लाटघाट चौकी के सिपाही पहुँचे और उन्होंने महुला चोकी को सूचित किया व उनके आने पर चले गए किन्तु घर वालो के आने के बाद भी सड़क से शव नही हटाया गया अपितु आपसी क्षेत्र के विवाद में पुलिस पड़ गयी। हालात देख ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मार्ग घंटो जाम रहा। रौनापार थानाध्यक्ष परमानंद द्वेवेदी व जीयनपुर कोतवाली प्रभारी राजेश यादव के पहुँचने के उपरांत मामला का निकल । रौनापार थाना इंचार्ज द्वारा तहरीर लेकर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । इस सबंध में पूछे जाने पर रौनापार थानाध्यक्ष ने सीमा विवाद की पुष्टि किया और साथ ही कहा कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment