.

डॉक्टर्स डे : चिकित्सकों ने क्लीनीकल स्टैबलिशमेण्ट एक्ट का किया विरोध ,आईएम ए ने किया पौधरोपण

आजमगढ़। आई.एम.ए. की जिला ईकाई द्वारा डॉक्टर्स डे का शुक्रवार को आयोजन किया गया। डॉक्टरों ने स्वच्छ पर्यावरण,  समाज को ध्यान में रखते हुए ठण्डी सकड़ पौधरोपण किया और 'वृक्ष धरा के भूषण करते दूर प्रदूषण' का संदेश देते हुए लोगों से अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण व संरक्षण का अनुरोध किया। आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.निर्मल श्रीवास्तव ने उ0प्र0सरकार के क्लीनिकल स्टैबलिशमेण्ट एक्ट का पुरोज विरोध करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा दी और कहा कि इस कानून के लागू होने से चिकित्सा मंहगी हो जायेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी। सचिव डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र के महान चिकित्सक डॉ0 विधान चन्द्र राय जो चिकित्सा के साथ क्षेत्र के राजनीति क्षेत्र में करते हुए पश्चिम बंगालराज्य के मुख्यमंत्री हुए। इन्हीं के जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। श्री सिंह ने सीटी एक्ट की आलोचना करते हुए कहा कि इससे गरीबों को इलाज मिलना दुष्कर हो जायेगा। सरकार को इस कानून को जनहित में वापस लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ0ओपी रविकुल, डॉ0स्वास्ती सिंह, डॉ0अमित सिंह, डॉ0 विपिन यादव, डॉ0अंशुमान राय, डॉ0 नन्दलाल यादव, डॉ0 एके सिंह, डॉ0 आरके सिंह, डॉ0 अर्चना मैसी, डॉ0अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment