.

जीयनपुर : राेजा-इफ्तार से बढ़ता है आपसी भाईचारा

जीयनपुर : हरैया ब्लाक के बनकटा ग्राम सभा में प्रधान संघ के जिला प्रभारी लाैहर यादव के आवाज पर शुक्रवार काे राेजा-इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया। जिसमें मुसलमानों के अलावा हिंदुओं ने भारी संख्या में भाग लेकर भाईचारे का संदेश दिया। पिछड़ा वर्ग आयाेग के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल है। भारत ही एेसा देश है जहां हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ रह कर भाई चारा की मिसाल पेश करते है। कहा कि राेजा-इफ्तार से आपसी भाईचारा काे बढ़ावा मिलता है। एेसे आयाेजन हर जगह हाेना चाहिए क्याें कि त्योहार आपसी आपसी भाईचारा के साथ एकता काे बढ़ावा देते है। इस दाैरान विधायक अभयनरायन पटेल, पूर्व विधायक श्याम नरायन यादव, महाप्रधान राजेश यादव, डाक्टर अशद इद्रीश। प्रधान गनिका यादव, मास्टर नईम, दुर्ग विजय यादव, लेखपाल दीपक यादव, अनिल यादव, वृजभान यादव, रामजीत पहलवान, प्रधान अरविन्द यादव, मनाेज साेनकर, केदार पटेल, हरिनारायण यादव, रामकुमार, जालू प्रधान, आदि उपस्थित रहे। प्रधान संघ के जिला प्रभारी लाैहर यादव ने आगत जनाें के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment