जीयनपुर : डीजीपी के आदेश पर शनिवार काे जीयनपुर काेतवाली में सीआे सगड़ी साेहराब आलम की अध्यक्षता में समाधान दिवस व पूर्व सैनिक सम्मेलन हुआ। सीआे साेहराब आलम ने पांच बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस कर्मियों काे संबाेधित करते हुए कहा कि पुलिस काे पब्लिक के साथ अच्छा आचरण के साथ दिल जीते ताकि पब्लिक भी हर कदम पर पुलिस के साथ रहे। कहा कि पब्लिक से ताल- मेल हाेना जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि जब भी किसी बड़ी घटना में जाए ताे रक्षा उपकरण के अलावा पूरी तैयारी के साथ जाए ताकि अपना बचाव कर सके। कहा कि पुलिस कर्मीं बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करे। इस दाैरान काेतवाल राजेश यादव, काेमल सिंह, नवीन राय, आेमप्रकाश सिंह, देवेन्द्र यादव, अशोक कुमार सिंह, विश्राम यादव, राजेन्द्र मिश्र, आेम सिंह यादव, हरिराम पांडेय, उमेश, शिवरसी, संताेष यादव, विनाेद, मनाेज कुमार, दीवान इन्द्रजीत, मुंशी नागेंद्र सिंह, केशावानंद चाैधरी आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment