.

पर्यावरण संरक्षण को महिलाये भी आगे: इनरव्हील क्लब ने किया पौधरोपण

 कन्या प्राथमिक विद्यालय एलवल को लिया गोद

आजमगढ़: इनरव्हील क्लब आजमगढ़ की सदस्यों ने सोमवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय एलवल में पौधरोपण किया। जिसमें 10 छायादार व 5 फलदार वृक्षों के पौधे लगाये गये। इस विद्यालय को क्लब ने गोद लिया हैं जिसके तहत विद्यालय को ‘हैप्पी स्कूल’ बनाया जायेगा और सभी बुनियादी सुविधाएं छात्राओं को उपलब्ध कराई जायेगीं। पौधरोपण के दौरान क्लब की सदस्यों ने लगाये गये पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा अल्का सिंह, सचिव अमितलता सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, गिरिजा यादव, अंजना अग्रवाल, सन्तोष जालान, वन्दना सिंह, अनिता सिंह, रेखा अग्रवाल व प्रधानाचार्य निर्मल कुमार सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment