आजमगढ़ । दिनांक 11-07-2016 को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी पूरे प्रदेश में 5 करोड़ पेड लगवाने का कार्य कर रहे है जो एक विश्व रिकार्ड है। इस सम्बन्ध में ने जनपद आजमगढ़ में 5 लाख 65 हजार का लगाये जा रहे है। वृक्षारोपण से प्राकृतिक पर्यावरण शुद्ध होगा। विश्व के पर्यावरण को संतुलित करने में मदद मिलेगी तथा मनुष्य को जीवन मिलेगा। पूरा प्रदेश में हरियाली और स्वच्छता को बढावा मिलेगा तथा क्लीन यू०पी० ग्रीन यू०पी० का नारा आगे बढेगा। सरायमीर, बीनापारा तथा मार्टिनगंज तहसील परिसर सोनहरा गांव जमुहाई गांव आदि जगहो पर भी वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण में विनायक आलमबदी एस०डी०एम० निजामाबद बन विभाग रेन्जर एस०डी०एम० मार्टिनगंज BDO, बन विभाग ए०डीओ० पंचायत सिग्रेटरी अच्छेराम यादव रेन्जर ,लईक अहमद, अशोक यादव, ग्राम प्रधान सोनहरा रणविजय यादव, हवलदार बिन्द, काशी यादव, रमेश यादव, रापलट यादव, विनोद यादव ,राजकुमार यादव, सुक्खू यादव, निजामाबाद चेयरमैन प्रेमा यादव आदि लोगो ने वृक्षारोपण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment