.

वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी के निधन पर शोक सभाओं को लगा तांता


आजमगढ़। पत्रकार हरिशरण पंत की जीवन संगिनी के आकस्मिक निधन पर बुधवार को अनेक संगठनों द्वारा शोक सभाकर संवेदना प्रकट करने का सिलसिला जारी रहा। सरयू पारीय ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना प्रकट की गयी जिसमें सभा के रविन्द्र कुमार मिश्र, अमर नाथ मिश्र, जितेन्द्र नाथ मिश्र, रविकान्त तिवारी, प्रशान्त मिश्र, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की हरिऔर नगर स्थित कार्यायल पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार हरिशरण पंत की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा दु:ख पकट किया गया। संगठन के महामंत्री इन्द्रासन सिंह उनके निधन को दारूणदुख की संज्ञा देते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति के सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में धु्रवमित्र शास्त्री, दिवाकर तिवारी,वशिष्ठ सिंह,  मुन्नू यादव, राम बिहारी सिंह, प्रभाकर राय, सर्वेश्वरी पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र नाथ राय, सुरेन्द्र प्रताप राय, अनिल चतुर्वेदी, कमलेश राय, अजीत तिवारी, उग्रसेन सिंह, सुरेन्द्र, विजय कुमार सिंह आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे। बीज व्यापारी सेवा समिति की कलेक्ट्रेट स्थित बीज भण्डार पर आयोजित शोक सभा में पत्रकार हरिशरण पंत की धर्मपत्नी पूनम बाला पंत के निधन पर बीज व्यापरियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। समिति के जिला महामंत्री वसीम भुटटों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट किया। बीज व्यापारियो ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और पत्रकार हरिशरण पंत के दुख में स्वयं को साथ खड़ा बताया। इस मौके पर सुरेश प्रताप वर्मा, शकील अहमद, रामअधार मौर्य, रामचन्द्र मौर्य, प्रदीप कुशवाहा, देवेन्द्र वर्मा, प्रीतम मौर्य, मु. दानिश, मु.आमिर , अन्नू अहमद, बाबू अली, नौशाद अहमद, बब्लू भाई आदि अनेक उपस्थित बीज व्यापारियों ने श्रद्वांजति अर्पित की। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर बुधवार को जिला कार्यकारिणी की जिलाध्यक्ष चेतई राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ हरिशरण पंत की धर्मपत्नी के अकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। शोक  सभा में खडे होकर परिवार व समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की कामना की। अन्त में दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव कालीचरन , केशव भारती, कोमल, अरविन्द, विनोद चौहान, सुनील कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे सभा का संचालन जिला सचिव रामपाल ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment