आजमगढ: कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उददेष्य से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने लापरवाह 7 पुलिस कर्मियों को निलंम्बित करते हुए स्वाट टीम को भंग कर उसे नया स्वरूप प्रदान किया है। पुलिस अधीक्षक ने 226 नये आरक्षियों की तैनाती भी जिले के अलग-अलग थानों पर कर दी है। वहीँ 204 नए आरक्षियों ने अपनी आमद कराई है। उल्लेखनीय है कि जिला जेल से अस्पताल इलाज के लिए जाने वाले कैदियों के सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की डयूटी के प्रति बड़ी लापरवाही सामने आयी है। पुलिस अधीक्षक ने जांच में पाया कि जुलाई माह में जेल से तबियत खराब होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये गये कैदियों के साथ सुरक्षा डयूटी पर तैनात सिपाही अपने कार्य के प्रति लापरवाह पाये गये। जहां कैदियों ने उपचार के बहाने मौज मस्ती की , वहीं पुलिस कर्मियों ने अपने कार्य के प्रति लापरवाह पाये गये। पुलिस कर्मियों ने भी इस दौरान डयूटी करने से अच्छा मौज करना उचित समझा। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में दोषी पाये गये 7 आरक्षियों को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम से अच्छे परिणाम न मिलने की स्थिति में उसे भंग कर नये टीम का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने चंद्र भाष्कर द्विवेदी को नयी टीम का प्रभारी बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने 226 नये आरक्षियों की तैनाती भी बुधवार को जिले के विभिन्न थानों में कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment