आज़मगढ़ 14 जुलाई -- विश्व युवा कौशल दिवस के अन्तर्गत कौशल सप्ताह की कड़़ी में रोजगार मेला का आयोजन आई0टी0आई0 प्रांगण में कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना निदेशक ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होने बताया कि अकुशल बच्चों के कौशल को विकसित कर सेवायोजित कराया जाना बेरोजगारी के इस दौर में बहुत ही प्रासांगित है। भविष्य में ऐसे आयोजन कौशल विकास मिशन की तरफ से होने चाहिए ताकि सेवायोजन का यह क्रम निरन्तर बना रहें। जिला समन्वयक मनिराम यादव ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कौशल विकास मिशन के कार्यक्रम का संक्ष्प्ति परिचय दिया। उन्होने मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जारी रोजगार के लिए पोर्टल का उल्लेख करते हुए कहा कि सारे बेरोजगार पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले इस माध्यम से उन्हे प्रशिक्षण के उपरान्त सेवायोजन उपल्ब्ध हो सकेगा। मेलें में हुन्डई, रेनाल्ट, हीरो काशी नाथ जालान, इन्फोसोल टेक्नोजाॅजीज लखनऊ, मारूती सुजुकी दीप आटो मोबाईल्स आदि ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया । मेलें में 626 प्रतिभागीयों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं प्रतिभाग किया गया। उपश्रमाुयक्त राजेश कुमार ने श्रमिकों के पंजीयन व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक(प्रशि0/शिशु0) एसएन राम, प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक राज कुमार, एमआईएस मैनेजर महीप कुमार पाण्डेय, अमित कुमार यादव एवं अखिलेश मौर्य, मनीष कुमार मल्ल, रविन्द्र नाथ यादव, अजय कुमार यादव, मन्नु कुमार, धीरेन्द्र चैधरी, पंकज कुमार श्रीवास्तव, रामश्रय यादव, संजय कुमार यादव आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment