आजमगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में रविवार को नगर के पुरानी कोतवाली स्थित सूर्य कुमार सिंह पार्क में आयोजित बैठक के दौरान विहिप एवं बजरंग दल की वार्ड कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में बीते दिनों जनपद में आईं साध्वी प्राची पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद सभा को संबोधित करने एवं उनको सहयोग देने के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे की कड़ी निंदा की गई। बैठक के उपरांत संगठन के निर्णय पर नगर के कई मंदिरों पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इस दौरान विहिप के कार्याध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र एडवोकेट ने गठित की गई कमेटी के बारे में बताते हुए कहा कि नगर के आसिफगंज वार्ड के अध्यक्ष विकास जायसवाल व मंत्री संदीप सेठ को चुना गया है। वहीं सुनील जायसवाल बजरंग दल के वार्ड संयोजक बनाए गए। पिंटू जायसवाल को मुकेरीगंज का वार्ड अध्यक्ष व अनिल सोनकर को बजरंग दल संयोजक नामित किया गया। चंदन वर्मा को फरासटोला वार्ड का संयोजक एवं सूरज निषाद को सहसंयोजक घोषित किया गया। सीताराम वार्ड के बजरंग दल संयोजक सन्नी निषाद तथा गौतम बर्नवाल, सोनू निषाद व शिवम वर्मा सहसंयोजक घोषित किए गए वहीं गौतम सोनकर को कदम घाट क्षेत्र का संयोजक चुना गया। बैठक में राधा मोहन गोयल, विमल मौर्य, अर¨वद मोदनवाल, अजीत ¨सह, आशीष जायसवाल, गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment