आजमगढ़ : आज़मगढ़ का नाम बैडमिंटन के क्षेत्र मे देश व विदेश मे करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी देने वाले डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन संघ/क्लब ने समाज के हर क्षेत्र मे अपना सहयोग देते रहने के साथ ही रमज़ान के महीने अपने मुस्लिम सदस्यों व सहयोगियों के साथ बैडमिंटन क्लब के आराजीबाग कार्यालय पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन कर यह संदेश देने की कोशिश की हम सब एक है,और यही हिन्दुस्तान की पहचान है। पदाधकारियों ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब का मानना है कि समाज मे सभी लोगों को त्योहारों को अपना समझ कर मनाना चाहिए इससे आपस मे एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है। इफ़्तार पार्टी के बाद कुछ सदस्यों ने कहा कि हम लोग इस परम्परा को जारी रखते हुए हिन्दू भाइयों के नवरात्र मे फलाहार पार्टी का आयोजन करेंगे इस पर सभी उपस्थित लोगों मे हर्ष की लहर दौड़ गयी और कहा कि यह सोच आपस मे प्यार और सदभावना पैदा करने का कार्य करेगा। इस इफ़्तार पार्टी मे अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिह, एहसान ख्वाजा ,मो शाहिद,फैजान अहमद,बाबर अश्फ़ाक खांन,तैयब महमूद खान,भारद रक्षा दल के अफ़ज़ल ,राजीव सिह,सूबास सिंह,शक्ति शर्मा ,द्वारिका पान्डे ,दीनू जयसवाल , योगेन्द्र सिह,मो.अशफर,भूपेन्द्र शर्मा,सुल्तान अहमद ,कक्कू भाई सहित तमाम रोज़ेदार उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment