आजमगढ़। नगर के शिब्ली इंटर कालेज में रविवार को वेस्टर्न यूनियन एवं यू फर्स्ट के सहयोग से रमजान के पवित्र मौके पर चलायी जा रही ‘‘नेकी के तीस दिन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लगभग 120 पटरी दुकानदारों के ठेलों पर फाइबर शेड का प्रबन्ध कराया गया, इसके साथ ही उनको टी शर्ट, टोपी और आई कार्ड भी वितरण किया गया। दूसरी तरफ हां पर चिकित्सा शिविर लगाकर शहर के जाने-माने नेत्र चिकित्सक मो0 मोअज्जम के द्वारा लगभग 500 मरीजों के आॅख का निःशुल्क परिक्षण ,इलाज व दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान महीना बरकत का महीना होता है और इस महीने में अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों को दान किया जाता है जिसको जकात कहते है। उन्होने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हैै कि इस कम्पनी के जो मालिक है वह हिन्दू है इसके बावजूद उन्होने इस पाक महीने में इस तरह का आयोजन कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामा मस्जिद के इमाम इन्तखाब आलम, वेस्टन यूनियन अधिकारी कपिल गुरनानी व यू फर्स्ट मनी प्र0लि0 दिल्ली के जोनल हेड अम्बित प्रधान मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबन्धक शादाब चिस्ती, स्टेट मैनेजर अकरम आलम खान एवं उनकी समस्त यू0पी0 सेन्ट्रल यू फर्स्ट टीम का पूर्ण सहयोग रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment