.

फूलपुर : बालक बना चालक, 04 आये वाहन की चपेट में

फूलपुर (आजमगढ़) : वाहन में चालक सीट पर बैठे बालक की नादानी के चलते बेकाबू हुआ वाहन चार लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए एक मिष्ठान दुकान में जा घुसा। घायलों में एक वृद्ध की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है। फूलपुर कस्बा स्थित रोडवेज के समीप क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाले राकेश अग्रहरि के आरओ प्लांट के समीप खड़े वाहन पर डिब्बा बंद पेयजल लादकर आपूर्ति के लिए वाहन रवाना होने वाला था। चालक वाहन में चाबी लगाकर किसी कार्यवश प्लांट में चला गया। इसी बीच पेयजल प्लांट के संचालक के घर का किशोरवय लड़का वाहन में चालक की सीट पर बैठा और उसकी नादानी के चलते वाहन अचानक चालू होकर तेज गति से आगे बढ़ने लगा। घबराहट में बालक ने ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। जिसके चलते वाहन बेकाबू हो गया। वाहन की चपेट में आ जाने से अकबरी (45) पत्नी सहाबू ग्राम खुरासो तकिया, रिक्शा चालक कल्पू (45) पुत्र कतवारू ग्राम असपतपुर, चिरंजी लाल (30) पुत्र फिरतू ग्राम जगदीशपुर तथा लाई-चूड़ा विक्रेता मुक्खी मद्धेशिया (80) निवासी कस्बा फूलपुर घायल हो गए। अनियंत्रित वाहन घायलों को अपनी चपेट में लेने के बाद मिष्ठान विक्रेता निरंजन मोदनवाल की दुकान में जा घुसा। यह नजारा देख कस्बे में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वाहन में चालक सीट पर बैठा लड़का मौके से भाग चला। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध मुक्खी मद्धेशिया को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दुकानों के मालिक के अनुसार लगभग तीन लाख की क्षति पहुंची है। इस मामले में वाहन स्वामी व पीड़ित लोगों के बीच मुकामी कोतवाली में सुलह-समझौते की बात जारी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment