.

एक ही रात में चोरो ने चार स्थानों पर किया हाथ साफ,लाखों की हुई चोरी

ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार व कुम्भ  गाँव में बुधवार की बीती रात चोरो ने किया हाथ  साफ। गोडहरा बाजार में देशी शराब की दुकान में सामने से शटर  का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 21 पेटी देशी शराब व 30 हजार नगद और उसी के बगल में एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार के कीमत के सामान जिसमे मोबाइल ,बैटरी,रिचार्ज कूपन1500 सौ नगद,एक लैपटापआदि के सामान उठा ले गए । इसके बाद उसी के सामने अंग्रेजी शराब के दुकान का ताला तोड़े लेकिन अंदर का दूसरा ताला नहीं तोड़ पाने से कुछ नहीं ले जा पाये और इसी रात क्षेत्र के कुम्भ  गाँव में एक घर में पीछे से रोशन दान के सहारे अंदर घुसकर कमरे से दस पेटी , छ: अटैची व जेवरात उठा ले गए और सुबह गाँव के बाहर खेत में  अटैची तोड़ी हुई मिली । लेकिन सभी सामान उठा ले गए थे सभी जगहों वारदात की  सूचना मिलते ही पुलिस जांच में पहुंची थी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोडहरा बाजार में बुधवार की रात देशी शराब की दुकान के सामने से ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और 21 पेंटी देश शराब व कैश बॉक्स में रखा 30 हजार नगद उठा ले गए सुबह जब इसके मालिक बेचन सिंह निवासी गोड़हरा गाँव को जब जानकारी हुई तो आये और देखा की सभी  सामान चोरी हो गए है । उसी समय गाँव के ही कुछ लोग खेत में गए थे की देखा की छ: पेंटी देशी शराब एक स्कूल के बगल में रखा हैं और 21 में छ: पेंटी शराब मिल गया अब 14 पेंटी ही चोरी हुआ है। बेचन सिंह ने अपनी पत्नी लीलावती सिंह के नाम से देशी शराब का ठेका लिए है और इसको गाँव के ही फुल्ली यादव पुत्र निहोर देखता है और हर साम को घर चला आता हैं । दूसरी चोरी उसी के बगल में छोटेलाल गुप्ता पुत्र बेचन खरगीपुर निवासी और गोडहरा बाजार में मोबाइल की दुकान भी खोला है इसके दुकान का ताला तोड़कर 5 मोबाइल, 15 बैटरी, 20 मेमोरी कार्ड 1500 नगद व कुछ रिचार्ज कूपन उठा ले गए टोटल 20 हजार के सामान चोरी हुआ हैं। देशी शराब में 80 हजार के चोरी का तहरीर दिया गया है। थाने में और इसी के ठीक सामने दूसरी तरफ अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़े लेकिन दूसरा ताला नहीं तोड पाने से कुछ नहीं ले जा पाये और तीसरी घटना क्षेत्र के कुम्भ  गाँव में राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व: रामसागर अपने परिवार के साथ छत पर सोया था की पीछे से चोर रोशन दान के सहारे अंदर घुसकर दस पेंटी व छ: अटैंची गाँव के बहार सिवान में उठा ले गए और उसमे रखा दो अँगूठी एक मंगलशुत्र,एक जोड़ा कनफूल,एक जोड़ा पायल,300 ग्राम चांदी के जेवर 25 हजार नगद उठा ले गए। टोटल 3 लाख का सामान चोरी हुआ है राजेन्द्र प्रसाद को सुबह इसकी जानकारी हुई और गाँव के बाहर सीवान में सभी  अटैची पेटी मिल गई लेकिन सभी  सामान उठा ले गए सूचना मिलते ही लालगंज बसपा प्रभारी  व प्रत्याशी अरिमर्दन आजाद पप्पू भी  मौके पर पहुँच गए थे और पुलिस से बात कर जल्द चोरो की गिरफ़्तारी को कहे। इस संबध में बरदह पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment