.

भूमिहीन मुसहरों ने डी0एम0 लगाई गुहार


आजमगढ़। जनपद की लालगंज तहसील के कूबाखास ग्राम पंचायत के भूमिहीन  मुसहरों ने गुरूवार के जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें उजाड़ने की साजिश कर रहे गांव के दबंग परिवार से बचाने की गुहार लगाई है। अनुसूचित जाति के  मुसहरों ने बताया कि कूबाखास ग्राम पंचायत स्थित भूमि  संख्या 57 रकबा 168 हेक्टेयर पर वे मण्डई आदि बनाकर वर्षोें से अपने परिवार के साथ निवास करते है। इनके पास एक भी  कड़ी जमीन कहीं नहीं है। राजस्व कर्मियों की मिली भगत  कर गांव के मिठाई नामक व्यक्ति ने उक्त भूमि  का पट्टा करा लिया और तबसे राजस्व कार्मियों के साथ वह नित्य उन्हें बेदखल कर कब्जा करने की साजिश कर रहा है। पीड़ितों ने बताया कि राजस्व कर्मियों ने जिस व्यक्ति मिठाई को पट्टा किया वह भूस्वामी  नहीं है। उसके पास पक्का मकान है और वह मछली पालने का  पट्टा कराये हुए है।  मुसहरों ने यह भी  बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा भी  चल रहा है और पूर्व जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने उपजिलाधिकारी लालगंज को मुकदमा निस्तारण तक कब्जा दखल में हस्तक्षेप न करने का निर्देश दिया था परन्तु राजस्वकर्मियों द्वारा हस्तक्षेप कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर हरीराम, रामेन्द्र, रामअधार, साधू, शिवपूजन आदि अनुसूचित जाति के भूमिहीन  ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment