.

समाजवादी छात्रसभा ने मिशन 2017 के लिए माँगा समर्थन

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की छात्र सभा द्वारा जिलाध्यक्ष आर्शीवाद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को आपरेशन 24 के तहत डीएवी कालेज में छात्रों के बीच जाकर प्रदेश की सपा सरकार की उपलब्धियों, नीतियों कार्यक्रमों, तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन माँगा। छात्र सभा के लोग महाविद्यालय से चलकर आस पास की दुकानों तथा उपस्थित जन समूह को जानकारी देते हुए समर्थन की अपेक्षा करत हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे, अधिवक्ताओं से मिले और समर्थन माँगा। जिलाध्यक्ष आर्शीवाद यादव ने बताया कि लोग विकास के मुद्दे पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार के कार्यों में प्रभावित दिखे और 2017 में अपना समर्थन देने का वायदा भी किया। छात्र सभा के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों योजनाओं व कार्यक्रम सम्बन्धित पम्पसेट, हैण्डविल आदि प्रचार सामग्री भी बाँट रहे थे। आपरेशन 24 में छात्र सभा के राजेश गिरी, दुर्गेश तिवारी, धीरेन्द्र यादव, सन्नी यादव, कृष्ण चौरसिय, विक्की यादव, अमित यादव, संजय दूबे, देवनाथ यादव, अरविन्द यादव आदि शामिल रहे यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment