आजमगढ़: नगर के शिब्ली इंटर कालेज में रविवार को शिविर लगाकर जहां गरीब ठेले वालों को फाइबर शेड दिया जायेगा वही नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें फ्री चेकअप कर दवाईयां भी लोगों को वितरण की जायेगी। उक्त जानकारी मनी यू फस्ट मनी एक्सप्रेस प्रा0 लि0 के स्टेट मैनेजर अकरम खान ने दी। आजमगढ़ लाईव से विशेष बातचीत में यू फस्ट मनी एक्सप्रेस प्रा0 लि0 के स्टेट मैनेजर अकरम खान व क्षेत्रीय प्रबंधक शादाब ने संयुक्त रूप से बताया कि रमजान का पवित्र महीना नेकी का महिना होता है और वह इस पाक महीने में नेकी कर रहे है। उन्होंने बताया कि रविवार को शिब्ली इण्टर कालेज के हाल में एक शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 100 ठेले वाले लोगों को वेस्टर्न यूनियन की तरफ से ठेले के उपर का छप्पर, टी शर्ट, टोपी व आई कार्ड दिया जायेगा। इसके अलावा शिविर में रोशनी आई केयर एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रबंधक डा0 मो0 मोअज्जम खान (नेत्र फेको सर्जन) के द्वारा निःशुल्क नेत्र की जांच कर दवाईयां दी जायेगी। जिसमें लोग अपने आंखों की जांच कराकर दवा ले सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद व विशिस्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी व डीडीसी ऋतु सुहास रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जामा मस्जिद के जनाब इमाम इंतखाब आलम साहब को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया की आगामी त्योहारों पर भी इन कम्पनियों द्वारा इस तरह का आयोजन किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment