आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष तेजबहादुर यादव के नेतृत्व में वार्ड 17 की हरिजन बस्ती के नागरिकों ने जनसुविधाआें की माँग को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि माँगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो पार्टी आन्दोलन करेगी। आप नेता तेजबहादुर यादव ने बताया कि रैदोपुर हरिजन बस्ती में जन सुविधाओं का आभाव है। अंधेरा रहता है। विद्युत पोल पर सोडियम लैम्प , सार्वजनिक शौचालय निर्माण, जाम नालियों की साफ-सफाई, टूटी नालियों की मरम्मत, कूड़ादान रखवाने जलकल का पर्याप्त पेयजल उपलब्धता, गन्दे पानी के निकास की व्यावस्था आदि सहित रैदोपुर से निकालकर सिविल लाइन में शामिल किया गये हिस्से को पुन: रैदोपुर में वापस करने आदि माँगों को लेकर 9 सूत्रीय मांग पर दिया गया है। शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो आप पार्टी इसके लिए आन्दोलन की रणनीति बना रही है। इस मौके पर रोहित गुप्ता, विजय लक्ष्मी सहित दर्जनों वार्ड रैदोपुर के नागरिक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment