.

सठियांव: पूर्व मिल कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिस हिरासत में

अमिलो (आजमगढ़) : सठियांव चीनी मिल में पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे एक पूर्व कर्मचारी ने मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।  नए रूप में चीनी मिल चालू होने के बाद पूर्व के संविदा मिल कर्मियों ने बकाया मानदेय और रिटे¨नग भुगतान की मांग को लेकर एक बार पुन: पिछले 25 मई से चीनी मिल के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। उधर मिल प्रबंधन द्वारा इनकी मांगों को गलत ठहराते हुए कोई तवज्जो नहीं दी गयी । इसी बीच पूर्व मिल कर्मी रविन्द्र यादव निवासी दरियापुर थाना दीदारगंज ने मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की घोषणा कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज सठियावं राजनरायन यादव सहयोगी पुलिस कर्मी रामनिवास के साथ पहले से ही डटे रहे। इसी बीच लगभग 12 बजे मौका देख रविंद्र यादव जब अपने ऊपर जरीकेन भरा मिट्टी तेल अपने ऊपर गिराने प्रयास किया तो उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मुबारकपुर थाने ले गई। थानाध्यक्ष संतलाल यादव ने कहा कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले पूर्व मिल कर्मी को जेल भेजा जाएगा। इस मामले धरनारत पूर्व मिल कर्मियों की मांग पूरी तरह निराधार है। इस मामले में प्रबंधन का कहना है की उसकी मांग मिल प्रबंधन ने पहले ही खारिज कर दिया था जिससे इन्हें अवगत करा दिया गया था। इसके बाद भी ये अनशन पर आमादा थे। मिल कर्मी द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत करा दिया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment