आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एसपी ए के साहनी के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय परिसर व उसके आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में डाग स्क्वायड टीम व बम निरोधक दस्ता के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा की जा रही यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। न्यायालय परिसर में पुलिस ने संदिग्ध लोगों की जमकर तलाशी ली। वहीं परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों पर भी पुलिस ने नजर गड़ाई। हालांकि परिसर में कुछ संदिग्ध नहीं मिला लेकिन न्यायालय में पेशी पर लाए गए बंदियों के हवालात में चले तलाशी अभियान के दौरान कई बंदियों के कब्जे से मिली भारी रकम की बरामदगी के बाद पुलिस अफसर भी हैरान दिखे । इस संबंध में एसपी एके साहनी ने बताया कि लोगों के मन में सुरक्षा के भाव जागृत करने एवं अवांछनीय तत्वों की धरपकड़ हेतु पुलिस विभाग ने शुक्रवार को न्यायालय परिसर के औचक निरीक्षण का मन बनाया और इसी के तहत सघन तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि न्यायालय पेशी पर आए जिन बंदियों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। चेकिंग के दौरान 05 संदिग्ध व्यक्ति व एक मोटर साइकिल के साथ ही 10,111 रुपये रिकवर किये गए , संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मौके पर मुस्तैद शहर कोतवाल ईशा खान को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में एसपी सिटी विपिन ताड़ा, सीओ सिटी केके सरोज, कोतवाली प्रभारी के साथ ही क्राइम ब्रांच व पुलिस के विभिन्न प्रकोष्ठों के लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment