.

अहरौला : बच्चों के विवाद को सम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस हिरासत में लोग

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के ईमामगढ व चक मकसूद गांव में पतंग उडाने व कटी पतंग को लेने-देने की बात को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट की घटना को कुछ लोगों द्वारा साम्प्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष से  दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के ईमामगढ व चक मकसूद गांव में पतंग उड़ाने और कटी पतंग को लेन देन की बात को लेकर बच्चों में विवाद शुरू हो गया और मारपीट  की घटना हो गयी  । इसके बाद कुछ लोगों द्वारा इस घटना को साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश की गयी। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने आला अफसरों को दी। सूचना मिलने के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढनपुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व घटना में सम्मिलित दोनो पक्षों के लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने दोनो पक्षों के लोगो से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment