आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव के पास एक रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आजमगढ़-लखनऊ मार्ग जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव निवासी सहाजन के घर उसका रिश्तेदार अहरौला थाना क्षेत्र के पक्कनपुर गांव निवासी महेश (35) पुत्र निक्कू आया था। शुक्रवार की शाम दोनों अपने घर से बाजार बाइक से जा रहे थे। वह जैसे ही सड़क पर पहुंचे तभी लखनऊ से आजमगढ़ तेज रफ्तार से आ रही रायबरेली डिपो की बस की चपेट में आ गये। जिससे सहाजन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया लेकिन रानी की सराय थाने की पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़-लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment