आजमगढ़ : पवित्र महीने रमजान के मौके पर नगर के प्रतिष्ठित संस्कार मेगा शॉपिंग मॉल में आयोजित डबल धमाका योजना के तहत शनिवार को 11 लाभार्थियों में शाम 8:00 बजे पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस मौके पर शॉपिंग मॉल के प्रोपराइटर आशुतोष रूंगटा ने बताया कि यह योजना पूरे 1 माह तक चलनी है जिसमें प्रत्येक शनिवार को लकी ड्रॉ किया जाएगा। योजना के बाबत जानकारी देते हुए आशुतोष ने बताया की माल में हर रूपये 1000 की खरीद पर उपभोक्ता को एक लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा और हर हफ्ते लकी ड्रा निकाल जायेगा। जिसमे ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिए जायेंगे। इसके अलावा निश्चित उपहार योजना के साथ 2100, 5100 व 11000 की खरीद पर प्रत्येक ग्राहक को निश्चित उपहार योजना का लाभ दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment