आज़मगढ़ 12 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम लोगों को चुनौती के रूप में लेकर जनपद को खुले में शौच करने से शत-प्रतिशत मुक्ति दिलाना है। इस अभियान में सभी संगठनों तथा जनपद वासियों के सहयोग की आवश्यकता है। यह अभियान तभी सफल होगा जब बच्चा-बच्चा के अन्दर जागरूकता आयेगी। उन्होने कहा कि बांग्लादेश हमसे गरीब देश है लेकिन वहां 98 प्रतिशत लोगों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जाता है। यदि बांग्लादेश ऐसा कर सकता है तो हममें किस चीज की कमी है जो हम नही कर पा रहे है। उन्होेने कहा कि केवल सोच बदलने की जरूरत है लोगों को शौचालय उपयोग न करने तथा उपयोग करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 1947 में हमें आजादी मिली, आजादी भी पूर्वजों के द्वारा प्राप्त हुई। हम सभी लाग उनका सम्मान, आदर करते है। उन्होने कहा कि जो चीज पहले करनी चाहिए थी उस चीज से हम वंचित रह गये। यह बड़े ही शर्म की बात है। उन्होने कहा कि आज भी 70 से 80 प्रतिशत जनता खुले में शौच करती है। उन्होने कहा हमारी प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कुछ ही जिलों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए चयन किया है। उसमें आजमगढ़ भी है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 1872 ग्राम पंचायतें आजमगढ में है। इस जनपद को चुनौती के रूप में लेकर खुले मंें शौच से मुक्ति दिलाया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकारी पैसे से जिसका शौचालय बना है वह प्रयोग नही करते है, उसका महत्व नही समझते है। हम सबको अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है कि खुले में शौच करने से हमारे तथा हमारे परिवार के लिए हानिकारक है। उन्होने कहा कि हमारे अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था उसी प्रशिक्षण के आधार पर जनपद में तहबरपुर थाने के चकमजनू गांव में जागृति पैदा की गई, जिसका परिणाम हुआ कि आज वह गांव पूर्ण रूप से शत-प्रतिशत खुले में शौच करने से मुक्ति मिल गयी है। एक भी बच्चा गांव का खुले में शौच नही कर रहा है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि एक गिलास में साफ पानी ले लिजिए और पीने के लिए कहिए तो सभी पानी पीने के लिए तैयार हो जायेगें लेकिन सिर का एक बाल ले लिजिए और टट्टी से छुआ कर पानी में बाल डाल दें तब पूछिए कि कौन पानी पीयेगा तो कोई पानी पीने के लिए तैयार नही होगा। उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने सभी संगठनो तथा डाक्टरों से अपील किया कि अपने स्तर से दो लाइन लगवाए। एक लाइन शौचालय प्रयोग करने वाले और दूसरी लाइन शौचालय प्रयोग न करने वालो की। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति शौचालय का प्रयोग करता है उसकी दवाओं में रिबेट दे जो प्रयोग नही करते है उनसे पूरा पैसा लिया जाय। इसी प्रकार गैस एशोसिएशन के तरफ से अजय अग्रवाल ने कहा कि कल से गैस सिलेण्डर वितरण कराते समय सिलेण्डर पर स्टीकर/पम्पलेट चस्पा किया जायेगा। जो उपभोक्ता शौचालय का प्रयोग करेगें उनको पहले गैस की डिलेवरी होगी जो नही करते है उनको बाद में गैस की डिलेवरी की जायेगी। पत्रकार रत्न प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय प्रयोग करने के लिए छोटे-छोटेे बच्चों को प्रेरित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में शौचालय प्रयोग करने और न करने से फायदे और नुकसान के लिए निबन्ध बच्चांे से लिखवाया जायेगा। पेट्रोल पम्प एसोशिएसन के सुदर्शन दास अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य की सफलता के लिए जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों पर शौचालय प्रयोग करने वालों को तेल भरवाते समय रिबेट दिया जायेगा जो शौचालय का उपयोग नही करते है उनको रिबेट नही मिलेगा और तेल भी बाद मंे दिया जायेगा। सन्त प्रसाद अग्रवाल व्यापार मण्डल प्रतिनिधि तथा वकील बन्धुओं द्वारा जनपद को खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर व्यापार मण्डल जागृति पैदा करेगा, लोगों को मोटीवेट करेगा। सफलता प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करते हुए जनपद को खुले में शौचालय से मुक्ति दिलायी जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर पान्डेय को निर्देशित किया कि 1500 से 2000 रू0 में बनने वाले शौचालय को पम्पलेट पर छपवाकर गांव-गांव वितरित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रथम चरण में 19 गांवों का चयन किया गया है जिसमें कुछ ही दिनोंके अन्दर सभी 19 गांव खुले में शौच करने से मुक्त हो जायेगा। उन्होने सभी संगठनो से अपील किया है कि अपने-अपने स्तर से जनपद को खुले मे शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए चुनौती के रूप में लेना होगा और हमारा जिला प्रदेश में नम्बर वन कहलायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, काशी गोमती ग्रामीण बैंक के परवेज अख्तर, केवल आपरेर्टस, हाकर एशोसिएशन, ड्रग इन्सपेक्टर एशोसिएशन, शरद कुमार अग्रवाल पेट्रोल एशोसिएशन, प्रदीप कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बार एशोसिएशन के नरेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाता एवं कैमरामैन उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment