आजमगढ़: भारत की सनसनी साइना नेहवाल ने चीन की सुन यू को हराकर जब आस्ट्रेलिया ओपन सीरिज़ जब अपने नाम किया तो डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब के कार्यालय पर टी वी स्क्रीन पर टकटकी लगाये क्लब के सारे सदस्य ख़ुशी से झूमने लगे और एक दूसरे को बधाइयाँ देने लगे,क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सदस्यो का मुँह मीठा करा कर कहा कि पहला सेट जब साइना हार गयी तो सभी मे मायुसी छा गयी मगर दूसरे और तीसरे सेट मे जीत हासिल कर साइना नेहवाल ने ख़िताब अपने नाम कर लिया। सारे सदस्यो ने साइना नेहवाल के साथ साथ भारतीय बैडमिटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास व सचिव डाक्टर विजय सिन्हा को बधाई दी और कहा कि जबसे इन लोगों ने भारतीय बैडमिटन संघ की कमान सँभाली है हिन्दुस्तान का डंका बैडमिटन के क्षेत्र मे लगातार बजता जा रहा है,जिससे नये खिलाड़ियों मे उर्जा बढ़ती है। इस बैठक मे बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र सिह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहशन ख्वाजा ,सचिव शक्ति शर्मा ,कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,हर्ष वरनवाल,मो शाहिद,फ़ैज़ान अहमद,योगेन्द्रप्रताप सिंह,डाक्टर नीतिन सिंह, डा स्वस्ति सिंह,डा अमित सिंह ,राजीव सिंह,सुबाष सिह,आशुतोष रुंगटा सौरभ डालमिया,भूपेन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र मिस्रा,अभिषेक राय,नीलूसिह,नन्द कुमार बरनवाल,गोकुल दास अग्रवाल ,पूष्पा सिंह सहित सभी सदस्य और सहयोगी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment