मुबारकपुर/ आजमगढ़: मुबारकपुर थाना के सठियांव चौराहे पर शनिवार की शाम रोडवेज़ बस परिचालक को कुछ मन बढ़ों द्वारा मार पीट कर घायल कर देने व सरकारी काम में बाध्य डालने के आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस के हाथ एक कामियाबी और लग गयी जिसमे अवैध शाराब कारोबारी पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाये जाने के बावजूद भी इस कारोबार में लिप्त दो युवक को पुलिस के हाथे चढ़ गये जिसमे उनके पास एक बोरी में 320 पाउच बरामद हुआ।जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को रायबरेली डिपो आजमगढ़ वाया बलिया जा रही थी कि कुछ दबंग किस्म के कुछ युवक भी बैठे हुए थे बताया जाता हैकि सठियांव बाज़ार में जैसे ही बस रुकी कि उक्त लड़के परिचालक से उलझ गये और मारपीट करने लगे इतने में ही बस में बैठे यात्री भी परिचालक के पक्ष में आ गये और हंगामा शुरू हो गया और स्थिति भयावह स्थिति देख किसी ने मुबारकपुर प्रभारी निरिक्षक संतलाल यादव को फ़ोन कर दिया और तुरन्त ही मौके पर पहुँच गये और मामले को शांत कराया। पीड़ित परिचालक संतोष मिश्रा की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ । मुखबिर की सुचना पर रविवार को प्रभारी निरिक्षक संतलाल यादव ने सठियांव निवासी छिनकू पांडे उर्फ़ वीरेंद्र पांडे पुत्र रामधारी पांडे को सठियांव स्थित जहानागंज मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब कि पुलिस अभी तीन अभियुक्त नबीन पांडे, पुनीत पांडे, पंकज पांडे की तलाश पुलिस कर रही है जो पकड़ से दूर हैं, इसी क्रम में रविवार की दोपहर में मुखबीर की सुचना पर सठियांव बाज़ार के जहानगंज मोड़ से पुलिस उप निरिक्षक राम निवास सिंह ने अपने हमराहियों के साथ 320 पाउच के साथ दो युवकों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके नाम इंद्रासन पुत्र सोती, निवासी धरवारा थाना जहानागंज तथा जन्द्रजीत चौहान पुत्र चन्नर निवासी सठियांव है।
Blogger Comment
Facebook Comment