पवई/आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। तभी ग्रामीणों ने देखा और उसे अपने पास बंधक बना लिया । युवक से कहने लगे की अपने घर वालों को बुलाआें। युवक ने अपने परजिनों को बुलाया और युवती के भी परिजनों को बुलाकर दोनो के परिजनों के सहमति से दोनो की शादी करा दी गई। इस दौरान थाने की पुलिस भी मौजूद थी।
Blogger Comment
Facebook Comment