आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियॉव बाजार में रोडवेज परिचालक की पिटाई से क्षुब्ध चालकों ने रोड पर बस खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष संत लाल यादव को उस समय भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा जब वे जाम हटाने के लिए परिचालक को उल्टा मुकदमे में फसाने की धमकी दे दिए । जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रा पुत्र जगदीश उम्र 34 वर्ष ग्राम लालगंज अझारा पोस्ट सगरा सुन्दरपुर जनपद प्रतापगढ रोडवेज बस नंम्बर नच 33 ंज 2815 कानपुर से बलिया की तरफ जा रहा था । सठियॉव के कुछ दबंग किस्म के लोग आजमगढ़ से बलिया जाने वाली नान स्टॉप बस पर बैठ गये । और परिचालक पर सठियॉव में बस रूकवाने का दबाव बनाने लगे और जबर्दस्ती बस रूकवा दिए । परिचालक ने इसका बिरोध किया तो मार पीट कर घायल कर दिया । इससे आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया ,पुलिस जाम हटाना चाहती थी रोडवेज कर्मचारी मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े थे । कई बार पुलिस कर्मी व बाजारवासियों से हल्की झड़प भी हुई और अंत में मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ । इस बीच जाम लगने से रोडवेज की कई बसों सहित निजी वाहनों की लम्बी कतार लग गई और लोग घंटों परेशान रहे । इस सबंध में पूछे जाने पर मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि बस कन्डक्टर की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हो गई।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment