आजमगढ़ : यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के रोडवेज कर्मी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। गुरुवार को समेंदा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला के यातायात व तकनीकी शाखा एवं कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री को 19 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यशाला पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने बताया कि हम कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में प्रदेश के पक्के मार्गों का राष्ट्रीयकरण, परिवहन निगम को सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो से मुक्त करने, निगम को क्षति पहुंचाने वाली समस्त कार्यवाही बंद किए जाने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, संविदा चालक व परिचालकों को अभिलेखीय आधार पर खाली पड़े पदों पर नियमित नियुक्ति दिए जाने सहित तमाम मांगे शामिल हैं। अपनी मांगों के निस्तारण हेतु हम रोडवेज कर्मियों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन अभी परिणाम मिलता दिखाई नहीं दे रहा। प्रांतीय नेताओं के आह्वान पर हम कर्मचारीगण आगे और तेज आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों में रामचंदर यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह , ओमकार नाथ तिवारी, दीपचंद राय, अनिल पांडेय, राजनाथ यादव, देवेन्द्र तिवारी, शचींद्र सिंह , द्वारिका पांडेय, रामरतन यादव, अनिल शर्मा आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment