जीयनपुर (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपार गांव में कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को एसडीएम सगड़ी सीपी सरोज ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को बुल्डोजर से ढहवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में अफरातफरी रही। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपार गांव निवासी एक व्यक्ति भूमि पर अवैध कब्जा किया था। कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया । इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सगड़ी सीपी सरोज ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और अवैध कब्जा को जेसीबी लगाकर हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण हटवाने के बाद प्रधान रोशन पत्नी हासिम भूमि सुपुर्द कर दी गई। बता दें कि नवीन परती पर गांव के ही एक व्यक्ति को आवंटन कर पट्टा किया गया था। पिछड़ी जाति होने के कारण उसका पट्टा निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद वह भूमि पर काबिज था।
Blogger Comment
Facebook Comment