तहबरपुर (आजमगढ़) : स्थानीय थाने के तहबरपुर गांव में गुरुवार को कोटेदार के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करने गई टीम के सामने मारपीट हो गई। उधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गए। इस पर पुलिस ने चार पुरुष सहित पांच महिलाओं को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। दो दिन पूर्व मंगलवार को इंटर कालेज तिराहे पर जाम कर ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया था। निर्देश के अनुपालन में नायब तहसीलदार लालधर यादव के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक पद्माकर उपाध्याय, महेंद्र कुमार एवं रविरंजन सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय तहबरपुर पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने कोटेदार के खिलाफ बयान दर्ज कराना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी बीच कोटेदार पक्ष के लोगों ने सोनी पत्नी सुबाष वर्मा को मारना-पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव के दौरान ही काशीराम एवं प्रमोद कुमार जख्मी हुए। जांच के दौरान हुई मारपीट से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निजामाबाद, रानी की सराय, कप्तानगंज, कंधरापुर, अहरौला, अतरौलिया एवं महिला थाने की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ओमप्रकाश, काशीराम, त्रिलोकी वर्मा एवं बोधिराम को थाने में बैठा दिया लेकिन थाने के सामने लगभग 50 महिलाएं बैठी रहीं जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार पुरुषों सहित 50 महिलाओं को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment