आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुरुवार को बार सभागार में पद व गोपनीयता की शपथ एल्डर कमेटी के चेयरमैन सल्तनत सिंह ने दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। अध्यक्ष पद के लिए कल्पनाथ पांडेय, मंत्री के लिए वीरेन्द्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दिलशाद अहमद व राजेश कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार राय, उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार सिंह , राधेश्याम सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए बृजभूषण चौहान, सहमंत्री के लिए उमेश चंद राय, सहमंत्री पुस्तकालय प्रदीप कुमार मिश्र, सहमंत्री प्रकाशन आनंद प्रकाश यादव को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य शमशेर सिंह , शमशाद अहमद, उमाशंकर शर्मा, विजय कुमार शर्मा, चंद्रप्रताप राय, राजहंस पांडेय को व कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अशोक कुमार यादव, जियालाल यादव, पंकज कुमार, भानु प्रताप, लाल मोहन गिरी, सुनील कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पदेन सदस्य के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव व दिग्विजय सिंह को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों का बीमा आदि किया जाता है उसी प्रकार की व्यवस्था अधिवक्ताओं की भी होनी चाहिए। अधिवक्ता समाज के अंग है। इन्हें भी सरकारी सुविधा की तरह हर लाभ मिले। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, अभिषेक जायसवाल दीनू, वेदप्रकाश राय, प्यारेमोहन श्रीवास्तव, प्रभाकर सिंह , अनिल सिंह , आद्या प्रसाद सिंह , शत्रुध्न सिंह , राजाराम यादव, अरविन्द पाठक आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment