.

मुबाकरपुर : विद्युत उपकेन्द्र निर्माण की धीमी गति से आक्रोश

मुबारकपुर/आजमगढ़। रेशम नगरी मुबारकपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेन्द्र मलिकसुदनी मुबारकपुर का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। विकास के नाम पर मुबारकपुर में विद्युत उपकेन्द्र सहित विपणन केन्द्र, बस स्टेशन निमार्णाधीन हैं। जबकि सहकारी चीनी मिल सठियांव का कार्य सम्पन्न हो गया है। सपा सरकार विकास का पिटारा खोलकर मुबारकपुर में अपनी छवि को निखारने  की कड़ी में एक साथ कई कार्य आरम्भ कराकर उसे पूरा करने का वादा बार-बार कर रही है परन्तु चीनी मिल को छोड़कर अन्य कार्य को पूरा होने में अभी कितना समय लगेगा कुछ कहा नही जा सकता। औद्योगिक रेशमी नगर मुबारकपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के नाम पर दो वर्ष पहले 2014 को 20 करोड़ की लागत से 132 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र का कार्य शुरू किया गया। यह कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे यहां के लोगों को बिजली की समस्या से निजात पाना आसान नही लग रहा है। मुबारकपुर नगर में रेशमी साड़ी का कारोबार बिजली के सहारे ही चलता है। बिजली की आपूर्ति का रोना मुबारकपुर नगरवासियों के लिये कोई नई बात नही है। बिजली की समस्या को देखते हुये सपा सरकार ने मुबारकपुर के बुनकरों को राहत दिलाने के नाम पर विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण आरम्भ कराकर एक अनोखी पहल की थी। परन्तु कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसे लेकर यहां के लोगों में रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में कस्बे के जमशेद आलम अंसारी उर्फ गुड्डू ने कहा कि मुबारकपुर नगर में बिजली व पानी का हाहाकार मचा हुआ है। रमजान के महीने में बिजली न रहने पर रोजेदारों को इबादत करने में काफी असुविधा का सामना करना पडता है। उमस से लोगों का बुरा हाल हो जाता है।
सफीउज्जमा अंसारी ने कहा कि विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो हम लोगों को काफी खुशी हुई कि अब बिजली की आपूर्ति का रोना नही होगा। लेकिन दो वर्ष के कार्यकाल में अभी कार्य पूरा न हो सका। जगदीश सोनकर का कहना कि सपा सरकार ने विकास के नाम पर कार्य कराने के लिये धन तो मुहैया करा दिया परन्तु धीमी गति से चल रहा कार्य विद्युत उपभोक्ताओं की बेचैनी में इजाफा कर दिया है। मुबारकपुर के बुनकरों को रोजी.रोटी कमाने के लिये बिजली का होना बेहद जरुरी है। इस लिये क्षेत्रवासियों ने विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य पूरा कराये जाने की मांग की है। इस सबंध में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि बीते दिनों मैने यह बात मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि मलिकसुधनी गांव में विद्युत उपकेन्द्र का निमार्ण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। उनका कहना है की मामला मुख्यमंत्री  के संज्ञान में है और इस पर शीघ्र कार्यवाही होगी ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment