आजमगढ़ : बाबा भवर नाथ जी मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के तीसरे दिन युवा संत सर्वेश जी महाराज ने सती का यज्ञ में कूदकर अपने शरीर का परित्याग करना तथा हिमाचल राजा के यहां मां पार्वती के रुप में जन्म लेने की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया। उन्होंने कहा कि आजकल लोग पुत्रियों को मां के गर्भ में ही मार दे रहे हैं यह उचित नहीं है यह महा पाप है ,मां का अपमान है ,संसार का सबसे घृणित कार्य यही माना गया है भूर्ण हत्या से बड़ा धरती पर और कोई पाप नहीं है। आजकल पुत्रिया पुत्र के समान ही कार्य कर रही है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है इस देश में सदा नारी का सम्मान हुआ है हमें बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए। बेटी पैदा होने पर भी उतनी खुशी मनानी चाहिए जितनी हम एक पुत्र के पैदा होने पर मनाते हैं आजकल तो सरकार का भी नारा है पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां । कथा में आगे उन्होंने शिव विवाह को संगीत के माध्यम व गीत से सुना कर बैठे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया चारो ओर हर हर महादेव के जय घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। श्री राम कथा में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सर्वेश जी महाराज ने कहा कि जहां तक संभव हो सके मंदिर में अपना समय व्यतीत करना चाहिए ,मंदिर की सेवा करनी चाहिए ,मंदिर की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है जितना फल भगवान की पूजा करने से मिलता है उतना ही फल मंदिर की सेवा करने से मिलता है,और सेवा करने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में हम जब भी भगवान के यहां जाएं तो स्वार्थ और इच्छा लेकर ना जाए अरे उसने आपको बनाया है आपको कब क्या चाहिए उसे सब पता है। वह अंतर्यामी है जगत का स्वामी है उसे कब क्या देना है यह पता है बस सच्चे मन और विश्वास से भगवान के यहां जाना चाहिए अगर आप का समर्पण सच्चा है तो वह बैकुंठ छोड़कर आपके पास दौड़ा चला आएगा वह भक्तों की प्रार्थना को कभी अनसुना नहीं करता इसके गवाह वेद पुराण और इतिहास है। जो आपके पास है वह सब कुछ उसी परमपिता परमेश्वर का दिया हुआ है अक्सर देखा गया है लोग भगवान के यहां जाते हैं और कहते हैं मेरी यह इच्छा मेरी यह मन्नत पूरी हो जाए तो मैं आपको यह चढाउंगा ,यह कभी नहीं करना चाहिए जिसने आपको रचा है उसे आप क्या दोगे। उन्होंने श्रोताओं से निवेदन किया कि कल श्री राम जन्म कथा में उपस्थित होकर अपने जीवन को पावन बनाएं और कथा को विश्राम दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment