जीयनपुर (आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र के सोनबुजुर्ग गांव में शुक्रवार की शाम बजे नमाज पढ़ा कर आ रहे हैं मोलवी गुफरान पुत्र ऐश पर हुए हमले के बाद दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट की घटना रास्ते के विवाद को लेकर हुई। इस घटना में घायल पक्ष के अफ्फान अहमद की ओर से गांव के प्रधान दानिश व उनके भाई सादिब सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित प्रधान दानिश को हिरासत में ले लिया। प्रधान के गिरफ्तारी की खबर से प्रधान संगठन में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को प्रधान संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष लौहर यादव के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने रौनापार थाने का घेराव कर दिया। संगठन की मांग थी कि मामले में निर्दोष प्रधान को तत्काल रिहा किया जाए। घेराव की सूचना पाकर सीओ सगड़ी शोहराब आलम के साथ ही बिलरियागंज, जीयनपुर, महराजगंज थानों के प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी शोहराम आलम ने घेराव कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उधर, प्रधान पक्ष की ओर से भी मुकामी थाने में नामजद तहरीर दी गई है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। एहतियात के तौर पर सोन बुजुर्ग गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment