आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव के पास शुक्रवार को रोडवेज बस से हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के मामले में पुलिस ने 21 नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दे कि सरायमीर क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी सहाजन (25) अपने बहनोई अहरौला थाना क्षेत्र के पक्कनपुर गांव निवासी महेश (35) पुत्र निक्कू के साथ शुक्रवार की शाम अपने घर से बाजार बाइक से जा रहे थे। वह जैसे ही पवईलाडपुर गांव के पास सड़क पर पहुंचा तभी लखनऊ से आजमगढ़ तेज रफ्तार से आ रही रायबरेली डिपो की बस की चपेट में दोनों आ गये। जिससे सहाजन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था । इस दौरान लखनऊ-आजमगढ़ राजमार्ग पर लगभग तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। रानी की सराय थाने की पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया था । इस मामले में एसओ सरायमीर अश्वनी पांडेय की तहरीर पर 21 नामजद व लगभग 25 अज्ञात के खिलाफ चक्का जाम कर आवागमन बाधित करने के आरोप में विधिक कार्रवाई की गई है। उधर इस मामले में मृतक के पिता रामराज की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment