आजमगढ़. : दबंग कोटेदार द्वारा गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने और वितरण प्रणाली में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय व जिला पूर्ति कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने की। साथ ही उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर दबंग कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। जहानागंज विकास खंड के तुलसीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार उच्च वर्ग, मनबढ़ व दबंग किस्म का है। गरीबों में वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की खुलेआम कालाबाजारी करके बाजार में बेच देता है। इसकी शिकायत करने पर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंग कोटेदार मानक के विपरीत तथा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण करता है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि उक्त कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करते हुए कोटेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाए।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment