.

साध्वी प्राची के कार्यक्रम को लेकर जिद पर अड़ा हिन्दू जगारण मंच


आजमगढ़। हिंदू जागरण मंच भाजपा नेत्री  के 18 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिद पर अड़ गया है। सगंठन द्वारा स्थान बदलने के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की अनुमति न देने के बाद अब फिर न्यायालय जाने का फैसला कर चुका है। संगठन के लोगों को दावा है कि चौकी इंचार्ज ने अपनी रिपोर्ट में कार्यक्रम से कोई परेशानी न होने की बात कही थी लेकिन शहर कोतवाल ने जबरदस्ती रिपोर्ट बदलवा दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल बदला फिर भी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी इसलिए संगठन ने पुन: न्यायालय जाने का फैसला किया है। बता दें कि हिंदू जागरण मंच शिवाजी महराज के पद पाद शाही स्थापना के परिपेक्ष में 18 जून को मेहता पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। जिसमें भाजपा नेत्री साध्वी प्राची बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाली हैं। हिंदू संगठन द्वारा मई माह में ही कार्यक्र्रम के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी। लेकिन एसडीएम सदर ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति न देने का फैसला किया। इसके बाद संगठन के लोग 2 जून को उच्च न्यायालय चले गये। कोर्ट ने बुधवार को अपना निर्णय दिया जिसमें कहा गया कि नियम कानून को देखते हुए जिलाधिकारी निर्णय ले। संगठन उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के मुताबिक न्यायालय के निर्णय के बाद उन्होंने स्थान बदलकर मेहता पार्क की जगह नेहरू हाल करते हुए गुरूवार को प्रार्थना पत्र दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष, विहिप, बजरंगदल के लोगों ने भी डीएम से मुलाकात की लेकिन शाम को पता चला कि आवेदन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की मनमानी है। जब उन्होंने पहली बार अनुमति मांगी थी उस समय चौकी इंचार्ज ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि कार्यक्रम से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन शहर कोतवाल ने रिपोर्ट बदलवा दी थी। कोतवाल ने उनसे कहा था कि मेहता पार्क में कार्यक्रम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा आप लोग कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में करिये। अब हमने कार्यक्रम स्थल नेहरूहाल कर दिया है इसके बाद भी अनुमति ने देना समझ से परे हैं। वे चुप नहीं बैठेगे और फिर से न्यायालय के शरण में जायेगे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment