आजमगढ़। जिला बैडमिन्टन क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2016-17 स्थानीय सुखदेख पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। जो 13 वर्षीय 15 वर्षीय, 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय बालक-बालिका एक तथा युगल के साथ - साथ पुरूष एवं महिला एकल तथा युगल मैच खेले जायेगे। ये मंच अंतर्राष्ट्रीय मानक की शटल काक से खेली जायेगी। यह निर्णय क्लब के अध्यक्ष डा0 डी0पी0 राय की अध्यक्षता में स्थानीय प्रतिभा निकेतन स्कूल में शुक्र वार को हुई एक बैठक में लिया गया। क्लब के सचिव डा0 पीयूष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2016-17 क ी 14 जून से 3 जुलाई तक देश के राज्यों में होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में क्लब द्वारा सत्यप्रकाश यादव, दिव्यांश राय, आरूश श्रीवास्तव, शशांक सिंह को प्रतिभाग करने हेतु भेजा जायेगा। बैठक में के0एम0 श्रीवास्तव, पुनीत राय, नीरज अग्रवाल, रमाकान्त वर्मा, राजेन्द्र यादव, अजय अग्रवाल, अजेन्द्र राय, सिद्वार्थ सिंह, बृजेन्द्र पाण्डेय, प्रवीण सिंह, अजय वाजपेयी आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment