.

प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के बहाने नशीली दवा पिलाकर महिलाओं को लूटा



आजमगढ़:  भूत - प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए अतरौलिया क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थान पर ले जाने वाला व्यक्ति ने  दो महिलाओं को मंत्र पूरित जल के बहाने नशीली दवा पिलाकर उन्हें लूट लिया। गुरुवार की देर रात पीड़ित महिलाएं अचेत मिलीं। दोनों को शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में महिलाओं को साथ ले जाने वाले युवक के खिलाफ मुबारकपुर थाने में नामजद तहरीर दी गई है। मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी मंजू (35) व कुमकुम लता (36) दोनों कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। इसी बीच सिधारी रेलवे क्रासिंग  के समीप जनरल स्टोर का व्यापार करने वाला बबलू नाम युवक उनसे मिला और दोनों को प्रेत बाधा से ग्रसित बताते हुए उन्हें निदान का उपाय बताया। गुरुवार की सुबह दोनों महिलाएं बबलू के साथ अतरौलिया क्षेत्र के पौहारी की सरैया गांव के पास स्थित सूफी-संतों की मजार पर लगने वाले मेले में शामिल होने गईं। तंत्र-मंत्र के नाम पर उन्हें नशीली दवा युक्त जल पिलाया गया। इसके बाद दोनों अचेत हो गईं। आरोप है कि अचेत महिलाओं के शरीर के जेवर व उनके पास मौजूद नकदी समेट कर बबलू वहां से फरार हो गया। देर शाम जब दोनों घर नहीं पहुंचीं तो उनकी तलाश में निकले परिजन देर रात उस स्थान पर गए जहां के लिए दोनों निकली थीं। वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रसारित की गई सूचना के बाद मजार से कुछ दूरी पर अचेत पड़ी महिलाओं के बारे में परिजनों को जानकारी हुई। वहां पहुंचने पर दोनों की हालत देख लोग अवाक रह गए। परिजन उन्हें लेकर वापस लौटे और शुक्रवार की सुबह दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित महिलाओं की ओर से बबलू नामक युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment