.

दवा लिखने से इंकार करने पर चिकित्सक को धमकी , मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज चक्रपानपुर आजमगढ़ की महिला चिकित्सक डा. पूनम वर्मा ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक कमीशन लेकर बाहर से दवा लिखते हैं और जब उन्होंने दवा लिखने से इंकार किया तो दबंगों ने वार्ड में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने उसका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। चिकित्सक ने मेडिकल आफिसर से लगायत थाने तक शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पूनम अपने पति के साथ जिलाधिकारी से मिली और जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बता दे कि सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज चक्रपानपुर आजमगढ़ में डा. पूनम वर्मा आप्सन गायनी विभाग में जूनियर रेजीडेंट पद पर तैनात है। डा. पूनम वर्मा ने बताया कि चिकित्सक कमीशन लेकर बाहर से दवा लिखते हैं सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में यह खेल लंबे समय से चल रहा हैं। कमीशन के चक्कर में चिकित्सक बाहर से दवा लिख मरीजों का शोषण कर रहे हैं। उन्हे भी कई बार आफर मिला लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विजय मेडिकल हाल के लोगों ने उन पर तरह-तरह से दबाव बनाया गया लेकिन उन्होंने दवा नहीं खिली। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे एक महिला मरीज भर्ती हुई। वे मरीज का उपचार कर रही थी तभी मरीज के साथ के लोग महिला वार्ड में घुस गये और धमकी देते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पूनम वर्मा के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक उन पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत जब मेडिकल आफिसर डा. पदमा गौतम से की तो वे भी मेडिकलहाल वालों का पक्ष लेती नजर आयी। इसके बाद वह थाने गयी लेकिन तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मजबूर होकर वह रात 10.30 बजे डीएम आवास पहुंची। डीएम के हस्तक्षेप के बाद विजय मेडिकल स्टोर के संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। डा. पूनम के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन इसलिए उसका पक्ष ले रहा है क्यों कि उन्हें वहां से मोटा कमीशन मिलता है। महिला चिकित्सक के आरोप में इसलिए भी दम दिखता है कि हाल में डीएम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान भी यहां मरीजों ने पट्टी तक बाहर से लिखने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने व्यवस्था में सुधार की चेतावनी भी दी थी। थानाध्यक्ष जहानागंज अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है, आरोप काफी गंभीर हैं मामले की जांच की जा रही हैं जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment