जीयनपुर (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर में विद्युत कटौती और काम वोल्टेज को लेकर लोग सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसमें जल्द सुधार नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। खतीरपुर, धौरहरा, सगड़ी, दाउदपुर, छतरपुर, नत्थूपुर, ढोलीपुर, चुनुगपार, अल्लीपुर, नगर पंचायत जीयनपुर, शाहपुर खालिसपुर, रौजा सैफनपट्टी, जोगियाबीर, चगईपुर, हरसिंहपुर सहित अन्य गांवों में विद्युत 16 घंटे मिलनी चाहिए। इन क्षेत्रों में मात्र छह से आठ घंटा ही आपूर्ति हो रही है। इसको लेकर रोजेदारों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। रोजेदारों ने बताया कि विद्युत विभाग एवं सरकार द्वारा किए जा रहे सारे वादे कोरा साबित हो रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने बागखालिस-बेरमा मार्ग के खतीरपुर के पास जाम कर प्रदर्शन किया। जाम आधे घंटे तक चला। फोन द्वारा बात करने पर एसडीओ कुबेर लाल ने बताया फाल्ट के चलते ऐसा हो रहा है। साथ ही आश्वासन मिलने पर कि विद्युत आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार दी जाएगी और पूरे समय विद्युत मिलेगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment