.

सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

आजमगढ़: मऊ में हुए सामाजिक न्याय सम्मेलन व भारतीय जनता पार्टी के रीतियो-नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर राजेश यादव (गेलवारा), कौरा गहनी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश जायसवाल, हैदराबाद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामदुलारे राम और व्यापारी नेता हीरा सिंह  पटेल सहित सैकड़ों लोगों ने शनिवार को रोडवेज स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि नौ जून को मऊ में हुए ऐतिहासिक सामाजिक न्याय सम्मेलन से प्रभावित होकर जनपद के पिछड़े-अति पिछड़े, दलित समाज के लोग भाजपा में आस्था दिखा रहे हैं। कहा कि भाजप ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने कहा कि उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वादा किया कि जनपद में पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगें। इस अवसर पर सांसद नीलम सोनकर, अखिलेश मिश्र गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, माला द्विवेदी, देवेन्द्र ¨सह, प्रेम नरायन पाण्डेय, जयनाथ ¨सह, अजीत यादव (ब्लाक प्रमुख), राम कृपाल उपाध्याय, सच्चिदानन्द ¨सह, राजेश सिंह  महुआरी, बाबूराम विन्द, रविशंकर तिवारी, मोनू मिश्रा, विनय प्रकाश गुप्त, डब्लू राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment